पद्म भूषण डा.कर्मवीर भाऊराव पाटिल
(22 सित 1887 से 9 मई 1959)
▪ महाराष्ट्र के कम्भोज जिला कोल्हापुर से।
▪ पिताजी का नाम ' पैगोउनडा पाटिल' और माता का नाम गंगूबाई
▪ भाउराव के पिताजी ईस्ट इण्डिया कम्पनी के रेवन्यू विभाग में सरकारी मुलाजिम थे।
▪ भाऊराव पाटिल का पैतृक निवास येतावड़े बुद्रुक जिला सांगली था। भाउराव का जन्म जैन परिवार में हुआ था।परन्तु जैनियों के संस्कार भाऊराव में नहीं थे।
▪ जैन धर्म के नियमों को एक तरफ रखते हुए भाऊराव एक दूसरे ही रास्ते पर चल पड़े थे।यह रास्ता अशिक्षित पद-दलित जातियों की शिक्षा का था।
▪ आजाद कालेज ऑफ़ एजुकेशन' की स्थापना सन 1955 में की......
📱 Get Daily Current Affairs Updates & Exam Help On Whatsapp http://bit.ly/304cHy4
0 Comments